क्वीटो, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में कप्तान का पद खाली है और इस पर खिलाड़ियों की नियुक्ती की अटकलों के बीच दिग्गज डिफेंडर डेनियल एल्वेस ने इसे जरूरी नहीं बताया।
ब्राजील ने रियो ओलम्पिक में फाइनल मुकाबले में जर्मनी को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में होने वाले गुरुवार के मुकाबले के लिए क्वीटो पहुंचे एल्वेस ने कहा, “हम सबको जिम्मेदारी उठानी होगी। कप्तान कौन होगा इससे अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला।”
एल्वेस ने कहा, “एक समूह के तौर पर हम सबको जिम्मेदारी उठानी होगी। दुर्भाग्य से टीम में आपको एक कप्तान का चुनाव करना होता है। जो कुछ भी हो उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मेरी प्रतिबद्धिता कप्तान होने या न होने पर आधारित नहीं।”
ब्राजील के कोच टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बनाना चाहते हैं और इसमें एल्वेस और मिरांडा का नाम शामिल है।