
गौरतलब है कि फीफा-कप प्रतियोगिता के मिनी वर्ग में 11 और जूनियर वर्ग मंें 12 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का फायनल मैच 11 जून, 2014 (विश्व-कप की पूर्व संध्या) को खेला जाएगा।
फुटबाल प्रशिक्षक श्री जे.पी.सिंह ने बताया कि गत दिवस जूनियर वर्ग के मुकाबले में टाइगर इलेवन ने ब्लेक हाॅक ब्वाॅएज की टीम को 6 के मुकाबले 7 गोलों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी तरह मिनी वर्ग के एक अन्य मुकाबले में चित्रगुप्त कटरा ब्वाएज ने विजयनगर लालघाटी की टीम को 6-5 से शिकस्त दी। मिनी एवं जूनियर दोनों वर्गांे में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें दोनों मैचों का फैसला ‘सड़न डेथ‘ से किया गया।