नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी ने रविवार को घोषणा की कि वह सोमवार को यहां से ‘मुलायम संदेश यात्रा’ का दूसरा चरण शुरू करेगी।
सप्ताह भर की दूसरे चरण की यात्रा 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 39 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
पार्टी के सांसद किरणमय नंदा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यात्रा का उद्देश्य लोगों को सूचित करना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने वे सभी वादे पूरे किए हैं, जो चुनावी घोषणापत्र में किए गए थे।”
उन्होंने कहा, “वास्तव में हमने जो वादे किए थे, हमने उससे कहीं अधिक किए हैं। मेट्रो रेल परियोजना और 300 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं थे।”
जब कानून एवं व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछा गया तो नंदा ने कहा, “मुझको एक भी राज्य बताएं जहां लचर कानून एवं व्यवस्था का आरोप विपक्ष सरकार पर नहीं लगाता है।”
अखिलेश-शिवपाल गतिरोध के प्रश्न पर नंदा ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और सभी कार्यकर्ता एकजुट व उत्साहित हैं।
पहले चरण की यात्रा लखनऊ से शुरू की गई थी, जो 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चली थी और 73 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी थी।
नंदा ने कहा कि संदेश यात्रा अगले दो चरणों में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी।