ठाकुर ने यहां कहा कि यह निर्णय शिक्षा सबको एक समान डॉ.राममनोहर लोहिया के नारे को बलवती करता है। उन्होंने बताया कि 50 साल पहले डॉ. लोहिया ने समान शिक्षा का नारा दिया था।
उन्होंने समान शिक्षा नीति को राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करने की मांग करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से अपील की है कि वह नई दिशा की नीति में समान शिक्षा को शामिल करें और संसद में कानून बनाएं।
रघु ठाकुर ने जानकारी दी कि 5 सितंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में समान शिक्षा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने हाईकोर्ट के निर्णय को प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दिए जाने को गलत ठहराया और बताया कि पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर 19 व 20 सितंबर को मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में देश के 7 राज्यों के दो सैकड़ा से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में प्रशासनिक आतंकवाद बढ़ता जा रहा है। लोसपा राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिमिरिया के साथ हुए दुर्व्यवहार को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के समक्ष उठाने की बात कही। साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी राजनैतिक दल की बात को सुनना अधिकारियों की कार्य ड्यूटी में शामिल है।