ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हो रहे मोहम्मद समी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी अच्छे प्रदर्शन का श्रेय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जाता है।
समी ने अब तक टूर्नामेंट में खेले चार मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। समी ने जहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 30 रन देकर दो विकेट झटके।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में समी को तीन सफलता मिली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच में उन्हें आराम दिया गया और इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ वह चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल हुए।
समी ने शनिवार को जम्बाब्वे के खिलाफ इडेन पार्क मैदान पर होने वाले पूल-बी के मुकाबले से पूर्व प्रेस वार्ता में कहा, “धौनी जिस प्रकार एक गेंदबाज की तरह मुझे बढ़ावा देते हैं और पूरी टीम का नेतृत्व करते हैं, वह तरीका मुझे बेहद पसंद है। उनके नेतृत्व में मैंने कभी तनाव महसूस नहीं किया।”
समी के अनुसार धौनी लगातार उन्हें गलतियां बताते हैं और उसे नहीं दोहराने की सलाह देते रहते हैं।
समी ने कहा, “धौनी कभी गुस्सा नहीं करते। वह सारी बातें बहुत शांत स्वभाव के साथ कहते हैं और मुश्किल परिस्थिति को बेहतर तरीके से संभालने की क्षमता रखते हैं। गलती होने पर भी एक कप्तान के तौर पर वह हमारा समर्थन करते है और यही उनकी खास बात है।”
समी ने कहा कि वह बेहद भाग्यशाली है कि धौनी के नेतृत्व में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफर शुरू किया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले पर समी ने कहा कि टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना रहेगा और पिछले मैचों की तरह यहां भी भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।