नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय ‘हिंदू कॉलेज’ के पूर्व छात्रों को शनिवार को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
हिंदू कॉलेज के ‘ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित होने वाले पूर्व छात्रों में प्रख्यात अभिनेता आशीष विद्यार्थी, कोका कोला इंडिया इंक के अध्यक्ष (भारत एवं दक्षिण एशिया) वेंकटेश कीनी, भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त सुदर्शन सेनेविरात्ने तथा रेलान औद्योगिक समूह के चेयरमैन रोहित रेलान शामिल थे।
इनके अलावा हिंदू कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल एवं दक्षिण एशिया विश्वविद्यालय की मौजूदा अध्यक्ष कविता शर्मा और रूस में भारत के पूर्व राजदूत अजय मल्होत्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मौजूद हिंदू कॉलेज के ही पूर्व छात्र न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट्ट ने कहा, “पूर्व छात्रों का यह संघ विश्वविद्यालय के कल्याण की दिशा में अहम भूमिका अदा कर रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ समन्वय को बढ़ावा देना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के मन में अपने संस्थान के प्रति निष्ठा को बनाए रखना भी है। मुझे बेहद खुशी है कि अपने जीवन में महान ऊंचाइयों को छूने वाले पूर्व छात्र हिंदू कॉलेज की परंपरा को बरकरार रखने में मदद करते रहे हैं।”
ओएसए के अध्यक्ष ललित भसीन ने कहा, “इस वर्ष सम्मानित होने वाले महानुभावों को बधाई। धीरे-धीरे यह समारोह और प्रतिष्ठा अर्जित करता जा रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले पूर्व छात्रों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पूर्व छात्रों का विद्यालय के साथ आज भी संबंध अटूट है और उनके निजी जीवन में प्राप्त उपलब्धियां विद्यालय में परिलक्षित होती है।”