नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर बुलाई गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता राजबब्बर ने संवाददाताओं से कहा, “हम सेना के साथ है क्योंकि वे स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं और सभी चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं। हम सर्वदलीय बैठक के बाद बात करेंगे। जो सरकार द्वारा आज शाम 4 बजे बुलाई गई है। “
भारतीय सेना ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पार बुधवार-गुरुवार रात को सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों को भारी नुकसान पहुंचा है।