Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध : योगी | dharmpath.com

Saturday , 10 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध : योगी

सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध : योगी

मुख्यमंत्री ने जनपद के र्हैया तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर निर्मित चांदपुर कटरिया बाध का निरीक्षण किया तथा दुबौलिया बाजार में उपस्थित बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना व राहत सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर जयप्रभा इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “मैं आप सबको इस बात का आश्वासन देने आया हूं कि हमारी सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, हमारी सरकार उठाएगी।”

उन्होंने कहा, “जो भी अनुमन्य सहायता है, वह पीड़ितों तक जरूर पहुंचेगी। हमने इस बार कुछ अतिरिक्त व्यवस्था भी की है। हमने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया है। जहां कोई कमी होगी, उसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”

योगी ने कहा कि सरकार ने जनहानि में 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया है। सरकार ने पीड़ितों की राहत का दायरा बढ़ाया गया है। 24 घंटे के अंदर राहत पहुंचाई जा रही है। सर्पदंश और अन्य जीव-जंतुओं से जान की हानि में सहायता दी जा रही है। सरकार ने पीड़ितों को दी जाने वाली राहत सामग्री भी बढ़ाई है।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों के पुनरुद्धार का काम किया है और इसी के तहत मुंडेरवा में चीनी मिल देने का काम किया है। सरकार बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर में विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए 930 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे एक बड़ा पावर स्टेशन बनाया जाएगा।

सरकार हर पीड़ित तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध : योगी Reviewed by on . मुख्यमंत्री ने जनपद के र्हैया तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर निर्मित चांदपुर कटरिया बाध का निरीक्षण किया तथा दुबौलिया बाजार में उपस्थित बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात क मुख्यमंत्री ने जनपद के र्हैया तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर निर्मित चांदपुर कटरिया बाध का निरीक्षण किया तथा दुबौलिया बाजार में उपस्थित बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात क Rating:
scroll to top