पेरिस, 21 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए रिपब्लिकन पार्टी के एक प्राथमिक चुनाव (प्राइमरी) से बाहर हो गए हैं।
बीबीासी के अनुसार, पहले दौर में रविवार को तीसरे स्थान पर रहने के बाद सर्कोजी (61) ने अपनी हार स्वीकार कर ली और पहले स्थान पर रहे पूर्व प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस फिलॉन (62) का उन्होंने समर्थन किया।
सर्कोजी ने कहा, “मुझे कोई द्वेष नहीं है, मुझे कोई दुख नहीं है और मैं अपने देश के भले की कामना करता हूं।”
फिलॉन साल 2007 से 2012 के बीच सर्कोजी के राष्ट्रपति कार्यकाल में प्रधानमंत्री थे।
एलेन जुप्पे (71) भी फिलॉन की तरह पूर्व प्रधानमंत्री हैं। साल 1995 से 1997 के दौरान राष्ट्रपति जाक शिराक के राष्ट्रपतित्व काल में वह प्रधानमंत्री थे। जुप्पे दूसरे स्थान पर रहे।
फिलॉन को करीब 44 प्रतिशत मत मिले, जबकि जुप्पे को 28 और सर्कोजी को केवल 20 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा।
दोनों पूर्व प्रधानमंत्री अगले रविवार को प्राइमरी के अंतिम मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। विजेता अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे।
बीबीसी ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी के विजेता का मुकाबला साल 2011 से नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ले पेन से होगा। रूढ़िवादी पार्टी की नेता पेन बहु संस्कृतिवाद की धुर विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आएंगी तो बहु-संस्कृतिवाद के लिए कोई जगह नहीं होगी।