नवाज की बेटी मरियम नवाज ने बताया कि सर्जरी सफल रही।
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सर्जरी चार घंटों तक चली, जिसके बाद नवाज को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भेज दिया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सर्जरी के बाद की नवाज की तस्वीर भी जारी की।
मरियम ने पाकिस्तानी चैनल ‘जियो टीवी’ को बताया, “चिकित्सकों के अनुसार, सर्जरी उम्मीद से अधिक सफल रही।”
उन्होंने बताया कि सर्जरी पाकिस्तान के समयनुसार शाम पांच बजे शुरू हुई, जो चार घंटे तक चली। प्रधानमंत्री तीन सप्ताह बाद स्वदेश लौटेंगे।
उन्होंने बताया कि नवाज की इच्छा दो साल बाद सर्जरी कराने की थी, लेकिन चिकित्सकों ने जल्द सर्जरी की सलाह दी।
इस बीच, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) ने नवाज के जल्द ठीक होने के लिए देशभर में विशेष दुआओं का आयोजन किया।