नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सेना की सर्जिकल कार्रवाई को चुनावी मुद्दा नहीं बनाएगी।
शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। लेकिन हम इस मुद्दे को जनता के पास ले जाएंगे, क्योंकि यह प्रत्येक राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि वह सेना के मनोबल को बढ़ाए। किसी भी राजनीतिक पार्टी को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए।”
सर्जिकल कार्रवाई का जश्न मनाने के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जारी पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाह ने कहा, “यदि पार्टी के किसी जिलाध्यक्ष या तहसील अध्यक्ष ने पोस्टर लगाया है, तो उसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज व अरुण जेटली जैसे नेताओं से जानी जाती है। किसी भी शीर्ष नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। इस मुद्दे का हमें राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी सरकार की उपलब्धि को लोगों तक नहीं पहुंचाएंगे, शाह ने जोर देते हुए कहा कि सर्जिकल कार्रवाई सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘इच्छा शक्ति’ की उपलब्धि है।