नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सेना को बधाई दी।
शाह ने ट्वीट किया, “मैं मोदी तथा भारतीय सेना को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई देता हूं।”
शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को भीषण नुकसान पहुंचाया है। सेना की यह कार्रवाई उसके पराक्रम और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत सुरक्षित महसूस कर रहा है।
शाह ने कहा, “निर्दोष भारतीयों पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवाद के खिलाफ कोई रियायत न सुनिश्चित करने के लिए मैं एक बार फिर भारतीय सेना को सलाम करता हूं।”