नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ स्थिति अब भी ‘संवेदनशील’ बनी हुई है।
वायुसेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि भारतीय सेना दोनों देशों के बीच युद्ध समेत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।
वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने आठ अक्टूबर को होने वाले वायुसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “स्थिति अब भी संवेदनशील है।”
हालांकि वायुसेना प्रमुख ने पिछले सप्ताह की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।
युद्ध की स्थिति में भारतीय वायुसेना की तैयारियों के बारे में राहा ने कहा, “हम हमेशा तैयार रहते हैं और हम तैयार रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।