इस्लामाबाद, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में जान गंवाने वाले दो पाकिस्तानी सैनिकों में से एक को फैसलाबाद में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
नियंत्रण रेखा के भीमबेर सेक्टर में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए थे, जिनमें से एक की पहचान नायक इम्तियाज अहमद के रूप में की गई।
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज को पूरे सैन्य सम्मान के साथ फैसलाबाद जिला स्थित उसके गांव में दफनाया गया। उनके जनाजे में सैन्य अधिकारियों, सगे-संबंधियों, मित्रों के अलावा हजारों लोग शामिल हुए और सेना के पक्ष में नारे लगाए।
जनाजा ले जाते वक्त इम्तियाज के पिता ने कहा कि उन्हें पांच बेटे और दो बेटियां हैं और अहमद उनमें सबसे छोटा था। वह बेहद आज्ञाकारी और वह हम सबका लाडला था।
सेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, नायक इम्तियाज अहमद के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।
भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे।