नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पांच राज्यों द्वारा हेलीकॉप्टर खरीद मामले में हुई गड़बड़ियों पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी।
शीर्ष अदालत ने एक राजनीतिक संगठन की याचिका पर पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान द्वारा हेलीकॉप्टरों की खरीद में हुई कथित गड़बड़ियों से संबंधित मामले की सुनवाई पर सहमति जताई।
याचिका में इन गड़बड़ियों की विशेष जांच कराने की मांग की गई है।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी.नागप्पन की पीठ ने याचिकाकर्ता, स्वराज अभियान से याचिका दायर करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई नवम्बर में करने की बात कही।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अदालत से कहा कि पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने प्रतिकूल रिपोर्ट दी है, जबकि जबकि मीडिया रिपोर्टों से राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में इस संदर्भ में हुई कथित गड़बड़ियों के स्पष्ट संकेत मिलते हैं।