लंदन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। आर्सेनल क्लब के कोच आर्सेन वेंगर ने कहा कि टीम के स्टार फारवर्ड एलेक्सिस सांचेज की रुचि अब भी क्लब के साथ खेलने में है।
इस साल ‘ट्रांसफर विंडो’ की समाप्ति के अंतिम दिन सांचेज को मैनचेस्टर सिटी के साथ करार करने से रोक दिया गया था।
सांचेज का नाम सिटी क्लब से जोड़ा गया था, लेकिन माना जा रहा है कि आर्सेनल ने अंतिम समय में इस करार को असफल कर दिया।
वर्तमान में सांचेज विश्व कप क्वालीफायर में चिली टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह मानचेस्टर सिटी जाने के लिए उत्सुक थे। वेंगर ने कहा कि प्रयास के विफल होने का असर सांचेज के आर्सेनल के लिए किए जाने वाले प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा।
कोच वेंगर ने कहा कि सांचेज के सिटी क्लब में न जाने से आर्सेनल के लिए उनकी प्रतिबद्धिता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, वेंगर ने एक बयान में कहा कि एक खिलाड़ी की रुचि हमेशा खेलने में होती है और सांचेज क्लब के लिए अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।
वेंगर ने यह भी कहा कि सांचेज उन लोगों को कभी निराश नहीं करेंगे, जिन्होंने उन पर विश्वास जताया है।