ऑकलैंड, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अहम मुकाबले से ठीक पहले अभ्यास सत्र के दौरान टिम साउदी को लगी चोट ने न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप-2015 की दोनों मेजबान टीमें शनिवार को इडेन पार्क मैदान में एकदूसरे का सामना करेंगी।
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक, साउदी गुरुवार को अभ्यास करते हुए दाहिना कंधा चोटिल कर बैठे। क्षेत्ररक्षण के दौरान साउदी गेंद लगने से चोटिल हुए और तुरंत उपचार के लिए उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि साउदी को दर्द है और वह आगे भी अभ्यास सत्र से बाहर रह सकते हैं।
प्रवक्ता के अनुसार हालांकि साउदी ने शनिवार के मैच में अनुपस्थित रहने की कोई आशंका जाहिर नहीं की है।