रियाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के फुटबाल क्लब क्वांगचो एवरग्रेनेड के पूर्व कोच फेबिया कानावारो को सऊदी अरब के क्लब अल नासर का प्रभारी नियुक्त किया गया।
विश्व कप जीतने वाली इटली की टीम के कप्तान रहे कानावारो पदभार ग्रहण करने मंगलवार को साउदी अरब पहुंच गए।
कानावारो ने इस सत्र के अंत तक के लिए अल नासर के साथ करार किया है। वह इस पद पर जार्ज डा सिल्वा का स्थान लेंगे, जिन्हें अल शबाब के हाथों घर में मिली 0-1 से हार के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
फीफा के वर्ल्ड प्लेअर ऑफ द ईयर रह चुके कानावारो ने जून में एवरग्रेनेड का साथ छोड़ा था। वह सात महीने तक इस टीम के कोच रहे।