लॉस एंजेलिस, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता टायलर पोजे और अभिनेत्री बेला थोर्न कैलिफोर्निया स्थित स्टूडियो सिटी के पास टहलते हुए एक दूसरे का हाथ थामे और चुंबन करते देखे गए।
सैर पर निकले पोजे ने गहरे नीले रंग का टी-शर्ट और चमकीले नारंगी रंग का शार्ट्स पहन रखा था। उनकी प्रेमिका ने हल्के गुलाबी रंग के टी-शर्ट को नीले रंग के डेनिम शार्ट्स और जैकेट के साथ पहन रखा था।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों खुशी से एक दूसरे की कमर में हाथ डाले बात करते हुए नजर आए।
एक तस्वीर में थोर्न अभिनेता को चूमते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं।
दोनों को इससे पहले पश्चिमी हॉलीवुड में एक-दूसरे को चूमते हुए देखा गया था।