Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, जबलपुर,बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश

साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, जबलपुर,बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश

January 1, 2020 10:31 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, जबलपुर,बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश A+ / A-

भोपाल।  साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा। कुछ जिलों में बारिश हुई। जबकि अन्य जगह देर तक कोहरा छाया रहा। दतिया 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। ठंड से पक्षियों की मौत भी हो गई।जबलपुर में शाम को बारिश हुई।बैतूल में बारिश से कृषि उपज मंडी परिसर में रखी उपज भीग गई।इसके अलावा छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, तवानगर, होशंगाबाद में भी बारिश हुई। अन्य जिलों में दिन भर धुंध छाई रही और धूप नहीं निकली। दिन में भी लोग अलाव जलाकर तापते देखे गए। सर्वाधिक फजीहत रेल यात्रियों की हुई। ट्रेनें घंटों तक देरी से चलने के कारण वे स्टेशन पर तेज सर्दी के बीच इंतजार करते देखे गए।

साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, जबलपुर,बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश Reviewed by on . भोपाल।  साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा। कुछ जिलों में बारिश हुई। जबकि अन्य जगह देर तक कोहरा छाया रहा। दतिया 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के भोपाल।  साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा। कुछ जिलों में बारिश हुई। जबकि अन्य जगह देर तक कोहरा छाया रहा। दतिया 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के Rating: 0
scroll to top