अंतर्राष्ट्रीय अफ्रीकी बाल दिवस के मौके पर ओबात ने कहा कि छुड़ाए गए बच्चों में 56 फीसदी कांगो के उत्तरी कीवू प्रांत से मुक्त कराए गए हैं।
इस साल के कार्यक्रम का विषय ‘अफ्रीका में संघर्ष तथा संकट, चलो सभी बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करें’ है।
ओबात ने कहा, “कुछ विद्रोही ऐसे हैं, जो समर्पण नहीं करना चाहते। मेरा मानना है कि यह समय उन्हें अपने हथियार डालने और पूर्वी कांगो में शांति बहाली के लिए प्रयास को समर्थन देने का है।”
एमओएनयूएससीओ तथा कांगो के फुटबॉल फेडरेशन ने ‘बाल सैनिकों’ की समस्या को खत्म करने के लिए बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कांगो में बाल सैनिकों की समस्या को खत्म करने के लिए एमओएनयूएससीओ फुटबॉल टूर्नामेंटों का इस्तेमाल करेगा, ताकि सशस्त्र समूहों इस मामले में जागरूक हों और बच्चे फिर से अपने परिवार में शामिल हो सकें।