उमरिया, 5 सितंबर(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का आदिवासी इलाकों में गुरुवार से तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। सिंधिया के दौरे को सफल बनाने के लिए उमरिया सहित अन्य स्थानों पर बैठकों का दौर जारी है।
सिंधिया गुरुवार को मानपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
ग्वालियर संभाग की चुनाव प्रचार अभियान समिति के सदस्य और कार्यक्रम प्रभारी सुनील तिवारी ने जारी एक बयान में कहा है, “सिंधिया तीन दिन के दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार से शनिवार तक उनके विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बैठकें हो रही हैं।”