Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार मिला (लीड-2) | dharmpath.com

Sunday , 25 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार मिला (लीड-2)

सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार मिला (लीड-2)

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक, पदक से बहुत कम अंतर से चूकीं जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दरबार हाल में आयोजित समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार चार खिलाड़ियों को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। इससे पहले 2009 में मुक्केबाज विजेंदर सिंह, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पहलवान सुशील कुमार को इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

इसके अलावा राष्ट्रपति ने 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, तीन को ध्यानचंद अवार्ड और छह को कोचिंग के लिए दिए जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।

अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और वीआर रघुनाथ, फुटबाल खिलाड़ी सुब्रत पॉल, पहलवान विनेश फोगाट, धाविका ललिता बाबर और रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मुक्केबाज शिवा थापा शामिल हैं।

इसके अलावा तीरंदाजी में रजत चौहान, बिलियर्ड्स और स्नूकर में सौरव कोठारी, निशानेबाजी में गुरप्रीत सिंह और अपूर्वी चंदेला, पैरा एथलेटिक्स में संदीप सिंह मान, कुश्ती (बधिर) में वीरेंद्र सिंह, टेबल टेनिस में सौम्यजीत घोष तथा कुश्ती में अमित कुमार को अर्जुन पुरस्कार मिला।

इन सबके अलावा सत्ती गीता (एथलेटिक्स), सिल्वानेस डुंग डुंग (हॉकी) और राजेंद्र प्रह्लाद शेल्के (रोइंग) को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्याचनंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वालों में नागापुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल धयाल (मुक्केबाजी), राज कुमार शर्मा (क्रिकेट), बिश्वेस्वर नंदी (जिमनास्टिक), एस. प्रदीप कुमार (तैराकी, जीवनर्पयत) और महाबीर सिंह (कुश्ती, जीवनर्पयत) शामिल हैं।

साल 2015 का तेनजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड ताशी मलिक (लैंड एडवेंचर), नुंगशी मलिक (लैंड एडवेंचर) और देबाशीष बिश्वास (लैंड एडवेंचर), रितु किशोर केडिया (वॉटर एडवेंचर), बी. राजकुमार (एअर एडवेंचर) और हरभजन सिंह (लाइफटाइम अचीवमेंट) को दिया गया।

साल 2015-16 के लिए मौलाना अबुल कलाम अजाद ट्रॉफी पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) को दिया गया।

सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार मिला (लीड-2) Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कांस्य जीतने वाली पहलवान स नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कांस्य जीतने वाली पहलवान स Rating:
scroll to top