नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को काम के सिलसिले में मथुरा जाना पड़ा। इस पावन नगरी ने उनके दिलोदिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनका कहना है कि यह यात्रा भागदौड़ भरी शहरी जिंदगी से एक सुखद ब्रेक साबित हुई।
सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, “मथुरा सही मायने में एक शांतिपूर्ण भावना को दर्शाती है और मुझे इस वक्त इसी की जरूरत थी। यह मुंबई के कोलाहल से दूर जाने का समय है।”
सिद्धार्थ टेलीविजन शो ‘सावधान यूपी-फाइट बैक नाउ’ की होली विशेष कड़ी की शूटिंग के लिए मथुरा गए थे। यह कड़ी होली सप्ताहांत पर लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगी।
उन्होंने बताया कि वह व्यस्तम शूटिंग शेड्यूल के बावजूद मथुरा नगरी की असली खुशबू लेने में सफल रहे।
सिद्धार्थ ने कहा, “मैंने इस बात का ख्याल रखा कि मैं समय पर शूटिंग निपटा लूं, ताकि मैं आसपास घूम सकूं। मैंने शूटिंग के बाद वृंदावन धाम में अच्छा खासा समय बिताया..मथुरा का खाना शुद्ध व लजीज है।”