गुड़गांव, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में खराब परिणाम आने के डर से 20 साल के एक युवक ने घर की छत में फंदा डालकर खुद को फांसी लगा ली।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि अबीर सेन ने गुड़गांव के अपस्केल डीएलएफ-5 इलाके में अपने घर पर यह कदम उठाया।
युवक के पिता अर्जुन सेन ने पुलिस को बताया कि अबीर अपने सीए के खराब परिणाम के डर से परेशान और अवसाद में था।
अर्जुन सेन का परिवार कोलकाता से डोवर लेन का रहने वाला है।
युवक ने आधी रात गुरुवार को अपने कमरे में फांसी लगाई, वहीं शुक्रवार को परिवार के एक सदस्य ने उसका शव लटका देखा।