नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसे कथित भ्रष्टाचार मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछताछ करने से रोकने के राज्य के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि वह दशहरा की छुट्टियों के बाद पहले दिन जांच एजेंसी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी।
न्यायालय ने यह बात गुरुवार सुबह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी.एस. पतवालिया द्वारा अदालत के समक्ष मामला रखने पर कही।