कोलकाता, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने बुधवार को कहा कि वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष उपस्थित होने के संदर्भ में एजेंसी से संपर्क करेंगे। सीबीआई ने शारदा घोटाला मामले में उन्हें सम्मन जारी किया है।
दिल्ली से लौटने के बाद मुकुल ने कहा कि वह पार्टी के नेताओं से इस बारे में बात करेंगे।
मुकुल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और तृणमूल के दूसरे बड़े कद्दावर नेता माने जाते हैं।
राज्यसभा सांसद ने कोलकाता पहुंचने के बाद कहा, “मैं आज लौटा हूं। मैं सीबीआई से संपर्क करूंगा और मैं उन्हें वहां आने की जानकारी दूंगा। मैं इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के नेताओं से चर्चा करूंगा।”
रॉय ने शारदा घोटाले में अपनी भूमिका से एकबार फिर इंकार किया है।
उन्होंने कहा, “मैं फिर कहता हूं कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी किसी अनैतिक गतिविधि में शामिल नहीं रहा हूं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।