हाजीपुर (बिहार), 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए यहां कहा कि सीमा पर सेना लड़ रही है और कूद रहे हैं भाजपा के लोग।
हाजीपुर में शुक्रवार रात पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह सरकार सेना की सर्जिकल कार्रवाई का राजनीतिक फायदा उठाने के प्रयास में लगी है, वह गलत है। यही कारण है कि कुछ नेताओं द्वारा सर्जिकल कार्रवाई के सबूत मांगे जाने लगे हैं।”
उन्होंने कहा, “इसमें न तो किसी को हायतौबा मचाने की जरूरत है और न ही सबूत मांगने की।”
उन्होंने कहा, “पहले भी सेना ने कई बार सर्जिकल कारवाई की है। राजद नेता ने कहा कि जहां भी आतंकवादी गतिविधियां होती हैं, वहां सेना कार्रवाई करती है, सेना पर हमें गर्व है।”
पत्रकारों ने रघुवंश को याद दिलाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल कार्रवाई को आम जनता के बीच ले जाकर सेना का मनोबल बढ़ाने की बात कही है, इस पर राजद नेता ने कहा, “क्या इसके पहले सेना के पास मनोबल नहीं था? क्या ऐसे ही सेना ने सन् 1965 और 1971 में पाकिस्तान को हरा दिया था।”
उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी शुक्रवार को सेना की सर्जिकल कार्रवाई को लेकर राजनीति नहीं करने की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सलाह दी थी।