‘रशियन सेंटर फॉर रिकंसिलिएशन ऑफ अपोजिंग साइड्स’ ने कहा है कि संघर्षविराम का उद्देश्य सशस्त्र हिंसा की घटनाओं को कम करना और अलेप्पो में हालात में स्थिरता लाना है।
अमेरिका व रूस की कोशिश अलेप्पो व इसके आसपास के इलाके में संघर्षविराम को लागू करने की है।
इससे पहले, विपक्षी सशस्त्र बल अलेप्पो में सरकारी सैनिकों के साथ संघर्षरत थे।
सीरिया मार्च 2011 से ही गृह युद्ध की चपेट में है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार सरकारी सुरक्षा बल कई विपक्षी गुटों व आतंकवादी समूहों से संघर्षरत हैं।
सीरिया में फरवरी महीने में अमेरिका व रूस की मध्यस्थता में संघर्षविराम को लागू किया गया था। इसे सीरिया सरकार व दर्जनों विपक्षी समूहों ने समर्थन दिया था।