समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया, “पश्चिमी अलेप्पो में सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की गई।”
सैन्य सूत्र ने बताया कि सीरियाई सेना ने विद्रोही क्षेत्रों में कई इमारतों पर कब्जे किए।
सेना ने अलेप्पो में बुस्तान अल-बाशा क्षेत्र में कई हिस्सों में कब्जे किए।