केनबरा, 26 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति की मौत हो गई। वह आईएस के खिलाफ कुर्द सेना के साथ लड़ाई में मरने वाला पश्चिमी देशों का पहला व्यक्ति है।
लंदन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने गुरुवार को बताया कि आस्ट्रेलियाई व्यक्ति की मौत जब मंगलवार को आईएस आतंकवादियों और कुर्द सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के दौरान हुई।
हालांकि, एसओएचआर ने मारे गए व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन उसने इस बात की पुष्टि की है कि वह आस्ट्रेलियाई नागरिक है।
एसओएचआर निदेशक रमी अब्दिल रहमान ने गुरुवार को बताया, “हसाका प्रांत के ताल हामिस के नजदीक मंगलवार को आईएस ने कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) की चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति क मौत हो गई।”
इराक के मोसुल में आईएस का बड़ा हमला होने के बाद उसके खिलाफ हमले के लिए कुर्द समूह बना था। इसके बाद से कुर्द समूह अमेरिका के नेतृत्व वाले संगठन के साथ काम करते हुए सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ लड़ रहे हैं।