वाशिंगटन, 16 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी युद्धक विमानों ने सोमवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के उन सैकड़ों तेल टैंकरों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल आईएस सीरिया में अपने कब्जे वाले इलाकों से कच्चे तेल के परिवहन के लिए करता है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इराक की सीमा से लगे सीरिया के आईएस नियंत्रण वाले इलाके दीर अल जर के निकट कुल 116 टैंकरों को हमले में नष्ट कर दिया गया।
हमलों का मकसद आतंकवादी गतिविधियों के लिए आय के स्रोतों को खत्म करना था।
हमलों को तुर्की के अड्डे से उड़ान भरे चार ए10 युद्धक विमानों व दो एसी-130 युद्धक विमानों ने अंजाम दिया।
अमेरिका का मानना है कि आईएस सीरिया व इराक में अपने कब्जे वाले क्षेत्र, जिसे वह खलीफा का अधिकार क्षेत्र मानता है, उससे तेल का उत्पादन व उसका निर्यात कर मासिक तौर पर लगभग चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई कर सकता है।
अमेरिका के साथ ही फ्रांस ने भी देर रविवार को आईएस की राजधानी कहे जानेवाले सीरियाई क्षेत्र राक्का में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए।
फ्रांस का यह हमला शुक्रवार रात पेरिस में हुए उस भयानक आतंकवादी हमलों के प्रतिक्रिया स्वरूप सामने आया है, जिसमें 129 लोग मारे गए, जबकि 350 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 98 की हालत नाजुक बताई जा रही है।