दमिश्क, 15 मई (आईएएनएस)। सीरिया में अलेप्पो के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि क्वेरेस एयर बेस पर हुए एक हमले में 18 आतंकवादी मारे गए। एक पर्यवेक्षक समूह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा कि सीरिया का दक्षिणी ग्रामीण इलाके अलेप्पो के आसपास हवाई हमले में 43 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि उत्तरी ग्रामीण इलाके में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 13 आतंकवादी मारे गए।
ब्रिटिश पर्यवेक्षक के मुताबिक, अलेप्पो के बाहर अल-मादी में एक बैरेल बम में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक, बैरेल बमों को खान तोमन तथा बुस्टन अल-केसर में गिराया गया था।
बानी जेद तथा अल-अशर्फिया में सरकारी सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच लड़ाई जारी है, हालांकि जानमाल के क्षति की कोई खबर नहीं मिली है।
पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक, ताल मालिद में अमेरिकी गठबंधन सेना ने हवाई हमलों को अंजाम दिया, जिसमें आईएस के आतंकवादी मारे गए।
आईएस के आतंकवादियों ने क्वेरेस के सैन्य हवाईअड्डे को घेर लिया है। सरकार के युद्धक विमानों द्वारा इस इलाके में आतंकवादियों को निशाना बनाया जा रहा है।