Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सीरिया में आईएस पर फ्रांस का पहला हवाई हमला

सीरिया में आईएस पर फ्रांस का पहला हवाई हमला

पेरिस, 27 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रविवार को हवाई हमला किया। यह पहली बार है, जब फ्रांस ने आईएस पर हवाई हमला किया है।

राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि फ्रांस ने अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों की मदद से इस अभियान को अंजाम दिया।

बीबीसी के मुताबिक, बयान में आईएस को दाएश कहकर संबोधित किया गया है। इसमें कहा गया है, “हमारे देश (फ्रांस) ने इस हमले के जरिए दाएश की तरफ से पेश आतंकी खतरे से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। जब कभी भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा होगा, हम हमला करेंगे।”

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस महीने के शुरू में कहा था कि फ्रांस अपने लड़ाकू विमान सीरिया भेजेगा, जिसका पहला काम दुश्मन के ठिकानों की खुफिया जानकारी हासिल करना होगा।

अभी तक फ्रांस ने इराकी वायुसीमा में ही आईएस के ठिकानों पर हवाई हमला बोला था।

अमेरिका के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन बीते एक साल से सीरिया और इराक में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है।

सीरिया में आईएस पर फ्रांस का पहला हवाई हमला Reviewed by on . पेरिस, 27 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रविवार को हवाई हमला किया। यह पहली बार है, जब फ्रांस ने आईएस पर हव पेरिस, 27 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रविवार को हवाई हमला किया। यह पहली बार है, जब फ्रांस ने आईएस पर हव Rating:
scroll to top