मास्को, 4 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया के इदलिब प्रांत में आतंकवादियों ने एक रूसी विमान को मार गिराया। पायलट पैराशूट की सहायता से विमान से बाहर निकल आया लेकिन आतंकवादियों संग जमीनी मुठभेड़ में वह मारा गया।
मास्को, 4 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया के इदलिब प्रांत में आतंकवादियों ने एक रूसी विमान को मार गिराया। पायलट पैराशूट की सहायता से विमान से बाहर निकल आया लेकिन आतंकवादियों संग जमीनी मुठभेड़ में वह मारा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, “रूसी एसयू-25 विमान को इदलिब के डि-एस्केलेशन क्षेत्र के ऊपर उड़ान के दौरान मार गिराया गया।”
बयान के अनुसार, “विमान का पायलट आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।”
बयान में साथ ही कहा गया है कि एक विमान रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रूसी एसयू-25 जेट को मार गिराया गया।
पायलट ने इससे पहले सूचित किया था कि वह पैराशूट की मदद से विमान से बाहर निकल गया है और नुसरा फंट्र आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित इलाके में है।