अलेप्पो के हालात पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के महासचिव जेफरी फेल्टमैन ने कहा कि अमेरिका और रूस ने एलेप्पो के संदर्भ में एक राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम पर सहमति जताई है।
जेफरी ने कहा, “हम सभी पक्षों से तुरंत और व्यापक रूप से इसका पालन करने का आग्रह करते हैं।”
इससे पहले बुधवार को सीरियाई सेना ने इस बात की पुष्टि की थी कि अलेप्पो में अगले 48 घंटों के लिए संघर्ष विराम गुरुवार से शुरू हो जाएगा।
यह संघर्ष विराम शहर में पिछले 10 दिनों की हिंसा के बाद सामने आया है, जिसमें 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए।
जेफरी ने बताया, “अलेप्पो में मौजूदा हालात की हिंसा से सीरियाई पक्षों की वार्ता क्षमता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया में शांति स्थापना का एकमात्र रास्ता राजनीतिक समाधान है।