Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सीहोर में श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, 1 की मौत, 25 घायल

सीहोर में श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, 1 की मौत, 25 घायल

सीहोर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलट गया, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाजापुर के देवली गांव के निवासी इस मिनी ट्रक से नर्मदा नदी में स्नान करने सीहोर जिले के आवली घाट जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार मिनी ट्रक अमलाह गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।

आष्टा थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह खत्री के अनुसार, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीहोर में श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, 1 की मौत, 25 घायल Reviewed by on . सीहोर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक सीहोर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक Rating:
scroll to top