चेन्नई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। सुंदरम बीएनपी पारिबा होम फायनेंस लिमिटेड ने सोमवार को अपनी प्रधान ऋण दर (पीएलआर) में 20 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 20 आधार अंकों की कटौती मौजूदा ब्याज दर की स्थिति को देखते हुए नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए की गई है।
प्रबंध निदेशक श्रीनिवास आचार्य ने बयान में कहा, “हमारी ब्याज दर में कटौती बाजार की चाल के अनुरूप है और उम्मीद है कि इससे मकानों की खरीद बढ़ेगी और इसके परिणामस्वरूप आवास ऋण की मांग भी बढ़ेगी।”
कंपनी में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी सुंदरम फायनेंस लिमिटेड की और 49.9 फीसदी हिस्सेदारी बीएनपी पारिबा की है।