वाशिंगटन, 29 सितंबर (आईएएनएस)। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को रिपब्लिकन सीनेटर्स से मुलाकात की और नवंबर में सदन की न्यायिक समिति के समक्ष बयान देने पर सहमति जताई।
यूएए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई ने नवंबर में बयान देने की पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “पिचाई ने गूगल की कारोबारी प्रणालियों से जुड़ी चिंताओं पर नवंबर में सदन की न्यायिक समिति के समक्ष बयान देने पर सहमति जताई है।”
पिचाई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलॉ से भी मुलाकात की और व्हाइट हाउस को बताया कि वह टेक कार्यकारियों के साथ ट्रंप की आगामी गोलमेज वार्ता में भी हिस्सा लेंगे।