नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर अलगाववादी ताकतों के साथ संबंध रखने के लिए कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी घोषित करने की मांग की है।
शिरोमणि दल के शीर्ष नेता ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया, “कांग्रेस राज्य की शांति भंग कर अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। हमने राष्ट्रपति से विनती की है कि वे भारत की एकता के खिलाफ कार्य करने के लिए कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी घोषित करें।”
बादल ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर निशाना बनाते हुए कहा, “वे अलगाववादी ताकतों के साथ रैलियों का आयोजन करते हैं।”