मनीला, 4 मार्च (आईएएनएस)। एक फिलीपीनो ने अपने आप को सुपरमैन के जैसा दिखने वाला बनाने के लिए 26 दर्दनाक सर्जरी करवाया। शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी मिली।
39 वर्षीय हरबर्ट चावेज ने अपने आपको सुपरहीरो का सबसे बड़ा फैन बताते हुए कहा, “इन सबमें सबसे ज्यादा दर्द मुझे सिक्स पैक वाली सर्जरी करवाने में हुई।”
कास्ट्यूम दुकान के मालिक चावेज ने अपने चेहरे और शरीर के अलावा आंखों के रंग बदलने वाली सर्जरी भी करवाई है।
उस पर बचपन से ही सुपरहीरो बनने का जुनून सवार था। उसने सुपरहीरो से जुड़ी चीजें इकट्ठा करनी शुरू कर दी और अभी उसके पास ऐसी 1,253 चीजें हैं जिसके बारे में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।