मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘सुपर भीम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी लोकप्रिय टेलीविजन फिल्म ‘सुपर भीम हवा में हल्ला’ अगले महीने दशहरा के आसपास रिलीज होगी।
इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की ‘मैं हूं सुपर भीम’ और ‘सुपर भीम त्रयोदश की कहानी’ रिलीज हो चुकी है।
छोटा भीम के निर्माता और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के राजीव चिल्का ने कहा, “हम भीम की क्षमताओं का विस्तार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारे सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान, हमने महसूस किया कि हमें भीम को अधिक साहस देने की जरूरत है।”
‘सुपर भीम हवा में हल्ला’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल पोगो पर होगा।