मुंबई, 25 सितंबर –टेलीविजन धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ में सुमित सचदेव की एंट्री धारावाहिक की मुख्य जोड़ी इशिता और रमन की जिंदगियों को रोचक बना देगी। ‘ये हैं मोहब्बतें’ के प्रसारण को नौ माह से अधिक समय हो गया है और इसकी कहानी अब तक अपनी पटरी पर है।
एकता कपूर के धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभिनय कर चुके सुमित ने ‘ये हैं..’ में अपनी एंट्री के बारे में कहा, “मैं स्टार प्लस और बालाजी टेलीफिल्म्स के पास वापस लौटने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ‘ये हैं मोहब्बतें’ सरीखे मशहूर धारावाहिक का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस होता है।”
सुमित ने एक बयान में कहा, “मैं अभिमन्यु की भूमिका निभाऊंगा, जो इशिता का पुराना दोस्त है। मुझे यकीन है कि मेरी एंट्री धारावाहिक में ढेर सारा मजा लाएगी।”