मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के प्रतियोगियोंकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं।
सुशांत टेलीविजन चैनल एंड टीवी पर बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बने। वह यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को प्रमोशन करने आए थे।
सुशांत ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं ‘वॉयस’ का पहला सत्र देख चुका हूं। बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं, जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं।”
उन्होंने सुगंधा मिश्रा के साथ ‘चार कदम’ गाने पर प्रस्तुति भी दी, जिसे गायक शान ने विशेष रूप से उनके लिए गाया।