मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर युवराज सिंह का किरदार निभा रहे अभिनेता हैरी टेंग्री ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मदद से उन्होंने बल्लेबाजी सीखी।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत, धोनी की भूमिका में दिखाई देंगे।
हैरी ने कहा, “सुशांत एक बुद्धिमान अभिनेता हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वह काफी धैर्यवान हैं। मैं उनके समर्पण से प्रेरित हूं। मैंने उनसे बल्लेबाजी सीखी, क्योंकि उन्होंने ‘काय पो छे!’ में क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मुझे सुझाव दिए।”
‘लव सेक्स और धोखा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पंजाबी अभिनेता हैरी फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में युवराज सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे। उनकी शक्ल युवराज से काफी मिलती है।
उन्होंने बताया, “बतौर युवराज, मेरी कद-काठी को लेकर नीरज पांडे आश्वस्त थे, लेकिन एक समस्या बाद में आई। मैं दाएं हाथ से खेलता हूं। एक दिन फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बुलाया और पूछा कि क्या मैं बाएं हाथ से खेलता हूं क्योंकि युवराज बाएं हाथ से खेलते हैं। मैं काफी नर्वस हो गया। इसके बाद मोहित चतुर्वेदी मेरे कोच बनाए गए। मैंने उनसे दो महीने कोचिंग ली।”
‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज होगी।