(भोपाल)– मप्र विधानसभा का शीत सत्र भाजपा के लिए ही परेशानी भरा हो गया है.स्वास्थ्य मंत्री के अंखफोड़वा काण्ड में घिरने के बाद अब भाजपा विधायकों ने प्रशासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए.
आज का ताजा मामला भोपाल नगर-निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक का है जिन पर भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा और विशवास सारंग ने आरोप लगाया है की वे बैठक में बुला कर स्वयं नहीं उपस्थित होते.यह तो घटना है लेकिन इसके अलावा भी विधायकों ने आवाज उठायी की तेजस्वी नायक विधायकों का फ़ोन नहीं उठाते और ना ही उनके द्वारा बताये जनहित के कार्यों को करवाने में रूचि लेते हैं.
सुशासन का दावा भरने वाली भाजपा सरकार की प्रशासनिक कलई अब उनके ही विधायक खोलने लगे हैं.जब जनप्रतिनिधियों की यह स्थिति है तब आम जनता की क्या स्थिति होगी इसे समझना कठिन नहीं है.
आप को बता दें की अपनी कार्यप्रणाली को लेकर ये लाट साहब पहले भी चर्चित हो रहे हैं.