मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200.88 अंकों की गिरावट के साथ 26,525.46 पर और निफ्टी 65.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,140.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.31 अंकों की गिरावट के साथ 26,686.03 पर खुला और 200.88 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 26,525.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,686.03 के ऊपरी और 26,314.91 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,180.65 पर खुला और 65.85 अंकों या 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 8,140.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,180.65 के ऊपरी और 8,074.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 42.07 अंकों की गिरावट के साथ 11,364.63 पर और स्मॉलकैप 62.49 अंकों की गिरावट के साथ 11,401.64 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर धातु (0.41 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.21 फीसदी), बैंकिंग (1.38 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.02 फीसदी), वित्त (0.93 फीसदी) और वाहन (0.92 फीसदी)।