मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। टीना देसाई अपने नेटफ्लिक्स शो ‘सेंस 8’ के बंद होने से परेशान हैं।
मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। टीना देसाई अपने नेटफ्लिक्स शो ‘सेंस 8’ के बंद होने से परेशान हैं।
उनका कहना है कि शो के लिए काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है और वह हमेशा इसे याद करेंगी।
वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, स्ट्रीमिंग सर्विस ने गुरुवार को पुष्टि की है कि यह शो अब आगे नहीं बढ़ेगा। दो सत्रों के बाद इसे बंद कर दिया गया।
टीना ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने लिखा, “मुझे माफ करना की ‘सेंस 8’ बंद कर दिया गया है। यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। सभी को धन्यवाद, जिन्होंने इस शो को देखा और समर्थन किया। मैं इसे याद करूंगी।”
‘सेंस 8’ में टीना के अलावा, अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में थे।