लंदन, 1 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी हस्ती रॉब कर्दशियां और मॉडल ब्लाक चीना से एक सेक्स टेप में काम करने के लिए संपर्क किया गया है।
रॉब और ब्लाक इस वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मासिक पोर्नोग्राफिक पत्रिका ‘हस्लर’ के प्रकाशक लैरी फ्लिंट ने दोनों से एक सेक्स टेप में काम करने के बारे में पूछा है। वह चाहते हैं कि यह सेक्स टेप उनकी कंपनी रिलीज करे।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के हाथ लगे एक खत में लिखा है, “हम दुनियाभर में इस शैली में हमारी वीडियो की उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। हम इस वक्त जिस श्रेणी की फिल्म बनाने पर काम कर रहे हैं, वह सेलिब्रिटी सेक्स टेप पर ज्यादा केंद्रित है।”
पत्र में लिखा है, “आपके प्रशंसकों की संख्या और आपकी ख्याति को देखते हुए हमें लगता है कि आप इस तरह के काम के लिए बढ़िया उम्मीदवार होंगे और यकीन मानिए अगर आप हमारे साथ इस तरह की एक वीडियो बनाते हैं, तो आप 10 लाख डॉलर या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।”
रॉब और ब्लॉक का रिश्ता रॉब के परिवार में विवादों की वजह बन चुका है, क्योंकि ब्लाक को पूर्व मंगेतर व रैपर टीगा से एक बेटा है, जो इस वक्त रॉब की सौतेली बहन काइली जेनर को डेट कर रहा है।