नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। सेना में संचालन और प्रशासनिक मसलों पर ध्यान दिलाने के लिए आयोजित सेना के कमांडरों के सम्मेलन में शनिवार को चार प्रमुख विषयों को चरणबद्ध तरीके से उत्तरोत्तर अमल में लाने पर विचार-विमर्श किया गया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विषयों का मुख्य बिंदु समग्र समाकलन है जिससे संचालनात्मक और कार्यात्मक दक्षता बढ़ाई जाए और बजट का उपयोग माकूल खर्च पर किया जाए, सेना का आधुनिकीकरण को सुगम बनाया जाएगा और आकांक्षाओं पर ध्यान दिया जाए।
मंत्रालय ने बयान में कहा, “वर्तमान में सेना जिन संचालनात्मक, प्रशासनिक और मानव संसाधन संबंधी चुनौतियों से जूझ रही है उनकी विस्तार से समीक्षा की गई और आगे की कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया गया।”
सेना के कमांडरों का यह यह द्विवार्षिक सम्मेलन मंगलवार को शुरू हुआ और इसका समापन 15 अक्टूबर को होगा।